
चले जाओ मुझे छोड़ कर
और बसा लो
कोई दुनिया नई
याद आये मेरी तो
हवाओं से पूछ लेना…
मुझे छू के बतायेंगी
तुझे हाल मेरा
आंसू आयें गर तो
चुपके से पोछ लेना…..
लोग पूछें तो बता देना
और दर्द कोई,
भूले से भी तुम
मेरा नाम न लेना…..
किये हैं तुझ पे सितम
याद है मुझको ,
तेरा मुज़रिम हूँ,
जो चाहे सजा दे देना.
No comments:
Post a Comment